![]()
मोहाली 24 अक्टूबर 2025 रक्षत शर्मा अनिल शारदा— स्थानीय सुहाना हॉस्पिटल में किसी वृद्ध मां को ए पॉजिटिव ब्लड प्लेटलेट्स की सख्त जरूरत है। उपचाराधीन रोगी मां के बेटे मनवीर सिंह ने गुहार लगाई है कि उनकी मां सुरजीत कौर को आपात स्थिति में अविलंब ऐ पॉजिटिव प्लेटलेट्स वाले ब्लड डोनर की जरूरत है। अल्फा न्यूज़ इंडिया की मोहाली में सभी स्वैच्छिक रक्तदान वीरों को पुरजोर रुप से मानवीय संवेदना भरी अपील है कि तुरंत रोगी मां के अभिभावक पुत्र मनवीर सिंह से संपर्क करें।। यह मांग व अपील प्राथमिकता आधार पर सुनी जाए और अमल में लाई जाए। यह सब रक्त दानियों से विनती है। सुरजीत कौर उमर 67 वर्ष को डेंगू पॉजिटिव पाया गया है। पेशेंट को तत्काल ए पॉजिटिव प्लेटलेट्स वाले ब्लड की जरूरत है।। डॉ शाश्वत जिंदल पीएमसी ने यह पुष्टि की है।। स्वैच्छिक रक्तदान वीर श्री गुरु हरिकृष्ण साब आई हॉस्पिटल सुहाना के दूरभाष नंबर 0172 3131313 पर संपर्क करें।। मनवीर सिंह की हिमाचली एकता मंच से भी हाथ जोड़कर विनती है कि अविलंब अनिवार्य मदद दी जाए।।।


