चंडीगढ़ 05-02-2025- आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति —- भौतिक जीवन में कैंसर जैसा असाध्य रोग भी होगा शांत पर कैसे आज आपको जाने माने ज्योतिषाचार्य पंडित कृष्ण मेहता जी स्पष्ट बात तो टूक बात में अति आवश्यक और अति दुर्लभ जानकारी बता रहे हैं। बुधवारी अष्टमी जो आज 5 फरवरी को है। आज इस दिन सुबह एक कटोरी में पांच बेल पत्र ले उसपर हरी साबुत मूंग को कटोरी में भर उस पर एक डली गुड की रख लें। जिस किसी को भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या है। उसके पूरे शरीर से 21बार उतारा कर लें, फिर मंदिर जाकर गणपति जी के दाहिने तरफ चढ़ा कर उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना कर लें।,,,,असाध्य से असाध्य रोग भी शांत हो जायेंगे। यह सनातन धर्म की चिकित्सा संहिता है।
