चंडीगढ़ अजमेर 6 फरवरी 2025 आर के विक्रमा शर्मा अनिल शारदा चंद्रभान सोलंकी— राजस्थान में अजमेर दरगाह के दीवान साहब ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक महत्वपूर्ण पत्र लिखकर अजमेर को राष्ट्रीय स्तर पर “जैन तीर्थ स्थल” घोषित करने की पुरजोर मांग की है. यह माँग जैन समाज के महान संत आचार्य 108 विद्यासागर जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर उठाई गई है। आज कृतज्ञतापूर्वक भारत में 6 फरवरी को संत और समाज सुधार का प्रेरणापुंज शांताचार्य विद्यासागर जी महाराज की पुण्यतिथि देशभर में श्रद्धा पूर्वक मनाई जा रही है.
