नितिन गडकरी सोहनी सिटी में जनता के होंगे रूबरू वीरवार सवेरे

Loading

चंडीगढ़ ; 1 मई ; आरके शर्मा विक्रमा ;—-मिनिस्टर ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे शिपिंग एंड वाटर रिसोर्सेस रिवर डिवेलपमेंट रेजुवेनेशन गवर्नमेंट ऑफ इंडिया नितिन गडकरी सोहनी सिटी के वोटर्स को सम्बोधित करने वीरवार को जनता के समक्ष उपस्थित होंगे ! इस बाबत अधिक हुए स्थानीय भाजपा प्रवक्ता रविंद्र पठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गडकरी के उक्त रूबरू कार्यक्रम में स्थनीय भाजपा उम्मीदवार और बालीबुड के नामचीन चरित्र अभिनेता अनुपम खेर की चरित्र अभिनेत्री धर्मपत्नी व् चंडीगढ़ की ही पूर्व सांसद किरण खेर सहित स्थानीय भाजपा इकाई के अध्यक्ष संजय टंडन और अन्य कदावर स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता शिरकत करेंगे ! अपने सम्बोधन के दौरान गडकरी स्थानीय मीडिया कर्मियों के साथ भी रूबरू होकर उनके जवाब देंगे ! रूबरू कार्यक्रम सेक्टर 37 स्थित लॉ भवन के सभागार में आयोजित किया जायेगा ! कार्यक्रम ठीक 11-30 बजे शुरू होगा ! और समपन्न से पूर्व जलपान व्यवस्था रहेगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

100109

+

Visitors