पिग्गी चॉप्स की विदेशी फिल्म पर्दे पर होगी वेलेंटाइन 2019 में

Loading

 रोमांटिक फिल्म में पिग्गी को एडम ने बाँहों में भींचा,शर्म से हुई पिग्गी लाल

चंडीगढ़ ; 12 जुलाई  ; आरके शर्मा विक्रमा :—–बालीबुड की पिग्गी चॉप्स बोले तो प्रियंका चोपड़ा की विदेशी फिल्म जिसमे रिबेल विल्सन,एडम डिवाइन और लिआम हमसवर्थ आदि मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे ! उक्त कॉमेडी रोमांटिक का नाम ईज नॉट इट रोमांटिक जो 2019 में देशी विदेशी सिनेमाघरों में लगेगी ! इस फिल्म में पिग्गीचॉप्स के साथ भारत के सामाजिक परिवेश के मुताबिक काफी शर्मसार करता वाक्यात घटा ! जबकि पिग्गीचॉप्स  और विदेशी सभ्यता पर इसका जीरो प्रभाव कहा जायेगा ! पिग्गीचॉप्स  अपनी इस दूसरी हालीबुड फिल्म के इक सीन की शूटिंग के मौके पर हताशा व्  निराशा का शिकार होकर भागी तो उनके लीड हीरो एडम ने उनको कमर से बाँहों में भींच लिया ! इससे पिग्गीचॉप्स  बुरी तरह से बौखला उठी ! क्योंकि सच बात तो ये है कि ये देशी गर्ल भला जितना भी मॉडर्न और विदेशी ड्रेस पहन कर विदेशी हीरोज की चुम्मियों का कोप भाजक बनती रहें पर देशी हीरो छू भी जाये तो फिल्म की शूटिंग्स तक सस्पेंड कर दी जाती हैं ! ये दोहरी भूमिका और मानसिकता से कब ये देशी बालाएं मुक्त होंगी ! एडम डिवाइन का तो बाद में भी ये रिएक्शन रहा जैसे पिग्गी को कुछ हुआ ही नहीं ! पर पिग्गी के एक्सप्रेशंस देखकर उनकी घबराहट और शर्माहट सब साफ झलक रही थी ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

99428

+

Visitors