
औरतें हर फील्ड में आगे बढ़ रही हैं। उन्हें नीचा या कम नहीं आंका जा सकता। औरतों ने नामुमकिन को मुमकिन करके दिखाया है लेकिन फिर भी कहीं न कहीं सोसाइटी उनकी रिस्पेक्ट में पिछड़ रही है। वुमन एंपावरमेंट पर बात करते हुए बोलीं विभा बावा नार्थ इंडिया प्रिंसेस 2018। विभा व् दाविआणा क्रिएटिवटर्स पेजेंट नाॅर्थ इंडिया क्वीन एंड इंडिया प्रिंसेस को जज करने के लिए रामगढ़ फोर्ट में थीं। । वे बाेलीं- मौजूदा दौर में कोई यूं ही लड़कियों को कुछ भी बोलता है और लड़कियां अगर उसे नजरअंदाज करती हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि वह डरती हैं। बल्कि वह राई का पहाड़ बनाने में यकीन नहीं रखती। इस बात को लोगों को समझना चाहिए।
टॉप का ऐलान होते ही कल विभा / दाविआणा व् क्रिएटिवटर्स के प्रशांत शर्मा के ग्रूमिंग सेशन के बाद पूरी तरह से तैयार सभी सुंदरियाँ फिनाले में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए सुबह से बेताब थीं , चाहे ग्रुप / इंडिविजुअल रैंप वाक , डिज़ाइनर / ट्रेडिशनल राउंड, पर्सनालिटी राउंड सभी दो दिन की कड़ी रिहर्सल के बाद अपना अपना बेस्ट पेश कर रहीं थीं , प्रतिभाशाली युवतियों के लिए नेशनल और इंटरनेशनल मंच पर पहुंचने के लिए ये बेहतरीन प्लेटफार्म मिला है।
इस मौके पर दोनों सौंदर्य प्रतियोगिताओं केआयोजक क्रिएटिवटर्स के प्रशांत शर्मा ने बताया कि ऑडिशन के साथ ही सर्वश्रेष्ठता का स्तर और ऊंचा उठा दिया गया क्योंकि इस सौंदर्य प्रतियोगिता का पूरा प्रारूप ही एक अलगअंदाज में प्रस्तुत किया गया है। ऑडिशंस को इस तरह से आयोजित किया गया है कि पूरे उत्तर भारत के हर हिस्से से खूबसूरत और स्मार्ट युवाओं कोइसमें शामिल होने के लिए प्रेरणा मिली।