![]()

चंडीगढ़ 01 नवंबर 2025 हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा प्रस्तुति –हरियाणा सरकार ने 3 आई ऐ एस अधिकारियों के नियुक्ति /तबादला आदेश जारी किए जी अनुपमा को महिला एवं बाल विकास विभाग के ऐ सी एस का अतिरिक्त चार्ज आई ए एस पंकज अग्रवाल को माइंस विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी का अतिरिक्त कार्यभार मिलाI आई ए एस डॉ. प्रियंका सोनी को महिला एवं बाल विकास विभाग के डायरेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार मिला। तीनों आई ऐ एस अधिकारियों को मौजूदा जिम्मेदारियां के साथ-साथ तीन अलग-अलग विभागों का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया।।

