![]()

चण्डीगढ़ 31 अक्तूबर 2025 अनिल शारदा हरीश शर्मा प्रस्तुति—– फैड़रेशन ऑफ यूटी इम्पलाईज एण्ड वक्ररज चण्डीगढ़ के आहवान पर 12 नवम्बर 2025 को नगर निगम कार्यालय सैक्टर 17 में दिये जा रहे धरने की तैयारी के सम्बन्ध में आज वाटर सप्लाई बूथ सैक्टर 4, बागवानी बूथ सेक्टर 23 तथा बिजली दफ्तर सेक्टर 23 में गेट मिटिगें की गई। गेट मीटिंगों को सम्बोधित करते हुए फैड़रेशन के प्रधान राजेन्द्र कटोच, महासचिव हरकेश चन्द, चेयरमैन गोपाल दत्त जोशी, वाटर सप्लाई के प्रधान हरपाल सिंह, सीएमसी हॉर्टिकल्चर के महासचिव एम सुब्रमण्यम, यूटी पावर मैन यूनियन के प्रधान अमरीक सिंह, वरिष्ठ उप प्रधान सुखविंदर सिंह सिद्धू ने प्रशासन तथा नगर निगम अथॉर्टी की माँगों पर नकारात्मक रवैया अपनाने के लिए तीखी निन्दा की तथा आरोप लगाया कि अधिकारियों के अड़ियल रवेये के कारण कम्रचारियों की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं लेकिन प्रशासन व नगर निगम के अधिकारी समस्याओं को हल करने के लिए कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठा रहे हैं। आउटसोर्स कर्मचारी कोको दिवाली से पहले वेतन भी नहीं मिला तथा दिवाली का त्यौहार फीका रहा तथा अभी तक भी दो-दो महीना का वेतन बकाया पड़ा है। वक्ताओं ने कहा कि 12 नवम्बर का धरना व प्रदर्शन –सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू कर एरियर ,मोडिफाईड ऐश्वर्ड कैरियर प्रोग्रेशन, वर्दियों सहित सभी भत्तों को लागू करने, 10 साल पूरे कर चुके सभी डेलीवेज कान्ट्रेक्ट कर्मचारियों को पक्का करने तथा आउटसोर्स कर्मचारियों को ठेकेदारों से छुटकारा दिलाकर सीधे विभागों के अधीन करने, तथा सभी अस्थाई कम्रियों पर बराबर काम बराबर वेतन लागू करने व आउटसोर्स कर्मचारियों की छँटनी का सिलसिला बन्द करने, बदले की भावना से बर्खास्त किये गये तथा जबरदस्ती रिटायर किये गये क्रैच कर्मियों को शीघ्र नौकरी पर बहाल करने व उन्हें पहले से मिल रहा वेतन बहाल करने, एम सी बागवानी विभाग के अधीन चल रहे पार्को व ग्रीन बैल्टों को एम ओ यू के मार्फत सोसाईटियों के हवाले देने का फैसलार रद्द करने, इन्जीनियरिंग विभाग एम सी में पहले से चल रहे टैन्डरों की डेट बढ़ाई जाये व नये टैन्डर शीघ्र लगाये जायें तथा आउटसोर्स कर्मियों को रोकी गई सैलरी शीघ्र दी जाये तथा सभी को डी सी रेट का ऐरियर देने तथा रिटायर कर्मियों को पैन्शन, ग्रेच्युटी समेत सभी लाभ शीघ्र देने आदि माँगों के समर्थन में दिया जा रहा है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से 12 नवम्बर 2025 के धरने में भारी गिनती में शामिल होने की अपील की।

