![]()
मोहाली खरड़ 31 अक्टूबर 2025 आर विक्रमा शर्मा अनिल शारदा रक्षत शर्मा– खरड़ के वार्ड नंबर 12 यानी कि निर्झर फ्लाई ओवर के नीचे की सड़कों का बहुत ही बुरा हाल था। भारी बरसात के कारण सड़क अस्त व्यस्त हो चुकी थी। आवा-जाही/ यातायात के लिए सड़क बिल्कुल निकम्मी हो चुकी थी। ऐसे में वार्ड 12 के पार्षद राजवीर सिंह राजी ने स्थानीय लोगों के साथ पुरजोर मुशक्कत करते हुए इस रोड की रिकॉर्पेटिंग का कार्य संपन्न करवाया। स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने भी इसके लिए कई दिन अपना बिजनेस व्यापार बंद रखा। ताकि सड़क की रि- कारपेटिंग का काम स्वतंत्र और सुचारू रूप से संपन्न हो सके। राजवीर सिंह राजी ने रि कारपेटिंग के बाद जन सामान्य और यातायात के लिए रोड को आज खोलने की घोषणा की। रि कारपेटिंग का काम बहुत ही तसल्ली बख्श किया गया है। जिसका स्थानीय लोगों व नरेंद्र जैतक, रिटायर्ड केंद्र सरकार अधिकारी और संजीव मेहता, हिमाचली एकता मंच और अरुण शर्मा, समाज सेवक सहित हरमीत सिंह छिब्बर आम आदमी पार्टी पंजाब इकाई के एससी एसटी बीसी प्रकोष्ठ सचिव ने लोगों और दुकानदारों की एकता और समर्पित भावना की प्रशंसा की और प्रशासन का भी धन्यवाद किया।। वार्ड 12 पार्षद राजवीर सिंह राजी ने इस संबंध में सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय लोगों की और इस सड़क से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों की पुरजोर मांग थी कि उक्त धराशाई हो चुकी सड़क की तुरंत प्रभाव से रिकारपेटिंग करवाई जाए। इसके लिए स्थानीय लोगों ने और पार्षद ने बड़ी लंबी संघर्ष भरी खींच-तान के बाद जीत प्राप्त की है। सड़क की मरम्मत बहुत ही बढ़िया मटेरियल से लॉन्ग लाइफ को ध्यान में रखते हुए की गई है। इस रोड से बड़े वाहन अब बिना अड़चन के खड्डे गड्ढे में बिना हिचकोले खाए गुजार सकते हैं। वाहन सड़क दुर्घटना की गुंजाइश भी अब ना के बराबर रहेगी। ऐसी भगवान की आशीर्वाद बनी रहे।।


