चंडीगढ़ मुंबई 4 मार्च 2025 आर विक्रम शर्मा अरुण कौशिक अनिल शारदा देश भर में इस वक्त छावा फिल्म की धूम मची हुई है। अभी तक 600 करोड़ का बिजनेस करने वाली सुपर डुपर देशभक्ति से सजी यह फिल्म विकी कशल के साथ-साथ कवि क्लश की संजीवनी अभिनयात्मक प्रस्तुति से करोड़ों लोगों को भा गये। कवि क्लश की भूमिका में कुशलता प्रतिभावान अभिनेता को अगर इसके अभिनय के रूप में अगर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का अवार्ड(राष्ट्रीय पुरूस्कार) नहीं मिलेगा तो फिर इनके साथ अन्याय होगा। क्यूँ कि इनका अभिनय बॉलीवुड के फिल्मों के स्तर से कहीं बेहतर और उत्तम हैं। यह सिर्फ काफिर जेहादी वहशी मानसिकता वाले और दोगले गद्दार हिंदू ही हज़म नहीं कर सकते हैं।।
