चंडीगढ़ 25 फरवरी 2025 आर विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति— तरुण चुग नेशनल जनरल सेक्रेटरी भारतीय जनता पार्टी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने 1984 सिख कत्लो गारत के दोषियों को सजा दिलाने के लिए 2014 में एसआईटी का गठन किया। और कांग्रेस आई राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी के अत्याचारी हत्यारे नेताओं के नाम सामने आने शुरू हुए। और आज मंगलवार को न्यायालय ने सज्जन कुमार को तो सिखों को जिंदा जलाने के केस में दो जीवन की उम्र कैद की घोषणा की है। मैं, तरुण चुग न्यायालय का भी दिल से धन्यवाद करता हूं। और इस सजा का स्वागत करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी जी ने साबित कर दिया है कि पंजाब और पंजाबी उनके दिल में बसते हैं। देश हर स्तर से पंजाबियों का मान सम्मान और विश्वास बनाए रखने में निडर निष्पक्ष और अंतरराष्ट्रीय स्तर के नेता मोदी जी का आभार व्यक्त करते हैं। किसी भी मजलूम को इंसाफ ना मिले मोदी यह कभी भी बर्दाश्त नहीं करते हैं।।
