चंडीगढ़ 25.01.2025- आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा— स्वतंत्रता दिवस की पावन वर्षगांठ यानी रविवार 26 जनवरी के लिए उत्तराखंड का सरकारी सचिवालय दुल्हन की तरह सज गया है। रोशनी में नहाया भवन मानव गणतंत्र दिवस की आवभगत के लिए पलक पांवड़े बिछाए तैयार हो राह ताक रहा है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड में प्रत्येक सरकारी भवन को सचिवालय को कार्यालय को स्टेट स्तर से लेकर छोटी इकाई ग्राम पंचायत तक सजावट की गई है उत्तराखंडियों का उत्साह उमंग हर्षोल्लास देखते बन रहा है।
