मोहाली पुलिस की मुस्तैदी से मास्टरमाइंड विक्रमजीत सिंह उर्फ एकम सिद्धू किया अरैस्ट

Loading

चंडीगढ़ मोहाली 18 जनवरी 2025 हरीश शर्मा/अनिल शारदा बीरबल शर्मा करण शर्मा प्रस्तुति—- जिला मोहाली पुलिस ने जानलेवा हमले के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया। मोहाली मुस्तैद पुलिस ने इसी साल 05 जनवरी को एरोसिटी में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के मामले में मास्टरमाइंड बिक्रमजीत सिंह उर्फ एकम सिद्धू उर्फ बिन्ह निवासी गांव चैड, जिला गुरदासपुर को गिरफ्तार किया है। अग्रिम जांच में पता चला है कि आरोपी ने हमले में इस्तेमाल किए गए हथियार स्पेन कंट्री में रहने वाले गैंगस्टर मनप्रीत उर्फ मन्न से मंगवाए थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को प्रेस को पब्लिक को कई बड़े खुलासों की उम्मीद जाग गई है। कई अनसुलझे से मामले सुलझ जाएंगे। और अनेकों बड़े सियासतदां मामले में उलझ जाएंगे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

202937

+

Visitors