चंडीगढ़ सोलन 18 जनवरी आरके विक्रमा हरीश शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति—हिमाचल के एडीजीपी जहूर जैदी समेत 8 पुलिसकर्मियों को चंडीगढ़ जिला अदालत ने दोषी करार दिया. 04 जुलाई, 2017 को शिमला जिले के कोटखाई में गुड़िया रेप और मर्डर केस में पुलिस हिरासत के दौरान हुई मौत के मामले में हिमाचल के एडीजीपी जहूर जैदी समेत 8 पुलिसकर्मियों को चंडीगढ़ जिला अदालत ने दोषी करार दिया है। 27 जनवरी 2025 को सजा सुनाई जाएगी। वहीं, हिमाचल के एसपी रहे डी. डब्ल्यू. नेगी को बरी कर दिया गया है।l यही तो समय का एक महत्वपूर्ण न्याय है. अभी तो देखते रहो हिमाचल की सत्तासीन कांग्रेसी सरकार जालिमों अपराधियों दोषियों को सजा दिलवा कर पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगा कर रहेगी.
