चंडीगढ़-12 जनवरी 2025 आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति — चंडीगढ़ प्रशासन में शिक्षा विभाग द्वारा बीती 10 जनवरी को सेक्टर 9-डी स्थित यूटी सचिवालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया । इस अवसर पर चंडीगढ़ के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने नव-नियुक्त एनटीटी (नर्सरी टीचर ट्रेनिंग) शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए और उनकी उपलब्धियों की सराहना की।इस कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण कैथल (हरियाणा) के गांव किठाना की नेहा ढांडा रहीं, जिन्होंने एआईआर-11 रैंक हासिल कर यह मुकाम पाया है। नेहा, चंडीगढ़ पुलिस में कार्यरत एएसआई गुलाब सिंह ढांडा की पुत्री हैं। जो आजकल चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस में तैनात है। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद, नेहा ने अपनी सफलता की कहानी साझा करते हुए कहा, “सरकारी नौकरियों की तैयारी के लिए फोकस, दृढ़ संकल्प और निरंतरता सबसे महत्वपूर्ण है। इन्हीं गुणों के बल पर कोई भी परीक्षा सफलतापूर्वक पास की जा सकती है।”राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने सभी नव-नियुक्त शिक्षकों को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने की प्रेरणा दी और शिक्षण को समाज में बदलाव का आधार बताया। कार्यक्रम में अन्य गणमान्य अतिथियों और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।
