चंडीगढ़ दिसम्बर 09 2025 एम आरके शर्मा हरीश शर्मा अश्विनी शर्मा प्रस्तुति — तकरीबन पिछले 45 दिन से आमरण अनशन पर बैठे जगजीत डल्लेवाल की हालत नाजुक होते रहने से चिंतित डॉक्टर बोले- लगातार गिर रहा ब्लड प्रेशर और स्वास्थ सुधार के बजाय निरन्तर गिरता ही जा रहा है. डाक्टरों ने चेताया कि डल्लेवाल अब किसी से नहीं करेंगे मुलाकात और उनकी सेहत पर पैनी निगाह रखी जा रही है. दूसरी तरफ 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च किसान निकालने को अडिग बने हुए हैं.
