प्रशासक कटारिया जी ने गौशाला कैलेंडर, पत्रिका का हर्षोल्लास से किया विमोचन

Loading

चंडीगढ़ 28/12/24–आरके विक्रमा शर्मा/अनिल शारदा/हरीश शर्मा/अश्विनी शर्मा/बीरबल शर्मा/करण शर्मा प्रस्तुति —गौरी शंकर सेवादल गौशाला सेक्टर 45 डी चंडीगढ़ के लिए हर्षोल्लास एवं खुशी का प्रमुख विषय है कि आज के दिन नव वर्ष पत्रिका 2025 कैलेंडर का शुभ विमोचन पंजाब के गवर्नर एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद्र कटारिया जी द्वारा गौशाला कैलेंडर का विमोचन किया गया इस विमोचन अवसर पर गवर्नर जी बताया कि यह पत्रिका सामाजिक धार्मिक सरोकारों की सराहना करते हुए कहा कि यह गौशाला का कैलेंडर हर समय समस्त देश बसियो की अपेक्षाओं पर खरा उतरता है इस अवसर पर पत्रिका के विमोचन के समय साथ गौरी शंकर सेवादल के सदस्य सुमित शर्मा विनोद कुमार जी रजनीश रामपाल जी राकेश भंडारी जी ने बताया कि यह हम सब का परम सौभाग्य है कि आज हमारे गौशाला के 10हजार कैलेंडर का विमोचन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष2025में भी चंडीगढ़ के प्रशासक एवं पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद्र कटारिया जी द्वारा किया गया यह हमारे सभी धर्म त्यौहार रंग-बिरंगे वर्ष त्यौहार राजपत्र अवकाश हिंदी तिथियां योग नक्षत्र शुभ मुहूर्त पावन पर्व की जानकारियां संभावित की गई है यहां सभी कैलेंडर सभी घरों में निशुल्क वितरण किया जाता है गौशाला की तरफ से प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी कैलेंडर विमोचन किया गया है कैलेंडर जनमानस के जीवन का हिस्सा है यह कैलेंडर के साथ ही पंचांग भी है क्योंकि इसमें सभी तीज त्यौहार व्रत योग नक्षत्र ग्रह मुहूर्त अन्य उपयोगी जानकारी भी मौजूद रहती है गौरी शंकर सेवादल के सदस्य विनोद कुमार जी ने चंडीगढ़ के प्रशासक एवं पंजाब के गवर्नर जी को अवगत कराया की गौरीशंकर सेवा दल चंडीगढ़ एवं मोहाली गौशालयों का संचालन एवं अमरनाथ बाबा बर्फानी में प्रत्येक वर्ष विशाल भंडारा अयोध्या राम मंदिर में भंडारा और गरीब कन्याओं की शादी पीजीआई चंडीगढ़ में प्रति रविवार को लंगर गौशाला में प्रतिदिन विशाल भंडारा के साथ-साथ अनेक सामाजिक और धार्मिक कार्य के बारे में अवगत कराया गया और आदरणीय गवर्नर जी ने यहां कार्य के बारे में जानकारी लेते हुए गौरी शंकर सेवादल की भूरी भूरी प्रशंसा की और आने वाले समय में गौशाला सेक्टर 45 डी आने का शुभ संदेश भी दिया गया और यहां बहुत अच्छा कार्य संस्था द्वारा किया जा रहा है और आगे संस्था की उज्जवल भविष्य की कामना की गईll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

277987

+

Visitors