चंडीगढ़/गाजियाबाद-28 दिसंबर- आरके विक्रमा शर्मा/दिलीप शुक्ला प्रस्तुति — फिरंगी नया साल में उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में 13 जनवरी से 28 फरवरी तक मोक्षदायिनी महाकुंभ होगा। उक्त महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा सहूलियत के लिए चंडीगढ़ से सीधे प्रयागराज के बीच 10 जनवरी से सीधी फ्लाइट शुरू हो रही है। यह फ्लाइट 26 फरवरी तक अबाध रूप से चलेगी। यह फ्लाइट अलाइंस एयर की ओर से शुरू की गई है। इसके लिए एयरलाइंस की ओर से 72 सीटर एटीआर चलाया जाएगा। यह फ्लाइट हर सोमवार को चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए 4:35 पर रवाना होगी। जबकि प्रयागराज से वापसी में बुधवार को शाम 7:25 पर चलेगी।
