चंडीगढ़:-०2 दिसंबर आरके विक्रमा अनिल शारदा प्रस्तुति :— पंजाब राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान शपथ लेने के साथ ही रिश्वतखोरों के प्रति उग्र रूप बनाए हुए हैं। इसी कड़ी में आज विजिलेंस स्टाफ ने एक और कामयाबी हासिल करते हुए रिश्वतखोर पटवारी को दबोचा है। उक्त अभियान के दौरान पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने एसबीएस यानी शहीद भगत सिंह नगर जिले के सलोह में तैनात राजस्व पटवारी गौरव गुप्ता, जिनके पास फाम्ब्रा निर्वाचन क्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार भी, को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस कोलंबिया से इस रिश्वतखोर पटवारी के खिलाफ रिश्वतखोरी की खबरें आम शिकायत के रूप में मिल रही थीं।।
