चंडीगढ़ 2 दिसंबर– हरीश शर्मा/अनिल शारदा/अश्विनी शर्मा— सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है। राजनाथ सिंह अपनी माता की अस्पताल में ब्रेन हेमरेज से 27 दिन बाद मौत के दर्दनाक पल को याद करते हुए आंखों के कोने आंसुओं से तरह हो जाते हैं। मां की मौत पर राजनीति का यह चाबुक राजनाथ सिंह ने अपने जीवन में सहन किया है। वाकई आज हैरत होती है कि कांग्रेस ई खास करके आयरन लेडी एक मां होकर इस तरह की कैसे निर्मम निर्लज हरकत कर सकती है। कैसी नीच राजनीतिक हरकत कि जीते जी मां की आखरी समय में मां की सेवा का मौका तक नहीं दिया और और मरने पर अंत्येष्टि में अंतिम शवयात्रा में और दाह संस्कार तक को मोहताज रखा। सनातन धर्म में अंत्येष्टि एक प्रमुख अंतिम क्रिया मानी जाती है जो बेटे द्वारा निभाई जाती है। यह तो भारतवासी ही तय करेंगे कि कांग्रेस आई या फिर भारतीय जनता पार्टी कौन तानाशाह हैं।।।