भगत नरेंद्र मेहरा ने एडवाइजर से की औपचारिक बातचीत किया आश्वस्त हल के लिए

Loading

चंडीगढ़: 6 नवंबर: आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति:- आज दलित समाज का प्रतिनिधि मंडल चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार को मिला। प्रतिनिधि मण्डल मे चंडीगढ़ अनुसुचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एशोसिएशन के अध्यक्ष भगत राज तिसावर, अध्यक्ष नरेंद्र चोधरी, जस्टिस फोर सफाई कर्मचारी, चंडीगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष संतेदर मेहरा शामिल थेl प्रतिनिधि मंडल ने सलाहकार को लंबे समय से लंबित समास्याओं को उनके समक्ष रखा. अनुसुचित जाति प्रमाण पत्र का न बनना, चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम के कार्यालय मे प्रमोशन में आरक्षण न मिलना, अनुकम्पा के आधार पर नगर निगम मे लगे सैकड़ों डेलीवेज सफाई कर्मचारियों को पकका न करना, भगवान् वाल्मीकि शोभा यात्रा, 2019 मे लगे 68 लाख को माफ न करना और सलाहकार के आदेश के बाद भी हर महीने की 7 तारीख को आऊटसोर्स के कर्मचारियों को वेतन न देना इत्यादि. सलाहकार ने अशवासन दिया कि शीघ्र ही इन समस्याओं पर संज्ञान ले कर इन का शीघ्र हल करवाएंगे l जसवंत राय शास्त्री महासचिव चंडीगढ़ अनुसुचित जाति, जनजाति एवंं पिछडा वर्ग कल्याण एशोसिएशन ने उपरोक्त जानकारी स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा और अनिल शारदा को उपलब्ध करवाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

151316

+

Visitors