जेके का पंजाब व् हिमाचल में नशा तस्करी करने वाला युवक दबोचा

Loading

पठानकोट : 28 सितम्बर ; कँवल रन्धावा ;   पठानकोट की पंजाब पुलिस के हाथ  बड़ी सफलतालगने से  पंजाब और हिमाचल में नशे की खेप सप्लाई करने वाले सरगना का बेटा 20 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया !  सरगना का बिगड़ैल बेटा स्विफ्ट कार में जा रहा था सैम्पल चेक करवाने,ऐसा गुप्त सुचना से जानकारी मिली है ! हिमाचल प्रदेश व् पंजाब पुलिस की नाक में इस सरगने और इसके बेटे सहित इनके करिदों ने खूब नाक में दम कर रखा था !  अब जब पंजाब  की युवा जमात नशे के दरिया में गर्क हो रही है तो ऐसे में विधानसभा का इलेक्शन 2017 भी सर पर है अब सरकार की अगर कुम्भकर्णी नींद टूटती है तो हैरान होने वाली बात मत समझना ! 
-पंजाब के युवाओ में दिन व् दिन बढ़ रही नशे की लत को नकेल डालने के लिए पंजाब सरकार द्वारा कई प्रयास किये जा रहे है !और पंजाब पुलिस द्वारा नशा बेचने वालों के खिलाफ ठोस कदम उठाये जा रहे है जिसके चलते पंजाब पुलिस ने पंजाब एवम हिमाचल में नशा सप्लाई करने वाले गिरोह के सरगना के बेटे को 20 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है ! जोकि खरीदार को हेरोइन का सैम्पल चेक करवाने जा रहा था ! पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है !  पुलिस को इस से और भी खुलासे होने की उमीद है !
इस  बारे में बात करते हुए एस एच ओ ने कहा कि हमने इसे 20 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है ये जम्मू कश्मीर का रहने वाला है ! और इसका पिता भी इस के साथ संलिप्त है ! इस मामले में इस से पूछताछ की जा रही है !इस से कई खुलासे हो सकते है, ये जहां पर हेरोइन सप्लाई करते है !और जहां पर ये सेम्पल चेक करबाने आया था जो जालंधर सप्लाई करनी थी !! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

202891

+

Visitors