260 साल पुराने ‘द ग्रेट बरगद ट्री’ का गिनीज बुक में दर्ज है नाम, 4.86 एकड़ में फैला

Loading

चंडीगढ़/हावड़ा: 09 सितंबर अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति— भारत में प. बंगाल के हावड़ा जिले के शिवपुर में 273 एकड़ के आचार्य जगदीश चंद्र बोस इंडियन बोटैनिकल गार्डन में ‘द ग्रेट बनयान ट्री’ 260 साल से ज्यादा पुराना है। 1984 में इसने सबसे घने और बड़े पेड़ के रूप में गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाया। अभी यह खिताब किसी और पेड़ के पास है। 18वीं शताब्दी में इस पेड़ में 89 स्तंभ मूल थे, जो अब करीब 4600 हैं। पेड़ का रख-रखाव तकरीबन 10-11 लोगों की टीम अपने बच्चों जैसे रखती है। फंगल इंफेक्शन से बचाने के लिए पेड़ की निचली सतह से ढाई 3 फुट ऊपर तक एंटी फंगल पेंट लगाया जाता है। बरगद का यह पेड़ आसमान से देखने पर एक छतरी का नजारा पेश करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

102601

+

Visitors