चंडीगढ़ 08 सितंबर अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति— सिल्वर कलर SCORPIO गाड़ी चोरी हुई है। उक्त स्कार्पियो गाड़ी का नंबर {HR 61 3018} आज रात 10:20 बजे चण्डीगढ़ में सेक्टर 29 सब्जी मंडी नियर मिट्टी का तेल पंप के सामने कार पार्किंग में खड़ी थी। अगर किसी को यह गाड़ी कही पार्किंग या सुनसान जगह पर खड़ी या रोड पर दिखे तो कृपया सूचना मोबाइल फोन नंबर-7888737296 पर दे। आप इस गाड़ी की सूचना इंडस्ट्रियल एरिया फेस 1 में थाना पुलिस को भी दे सकते हैं। सूचना मोबाइल नंबर 9872 826540 व्हाट्सएप पर अल्फा न्यूज इंडिया कार्यालय में भी दे सकते हैं।।