पुलिस ने गिरफ्तार कर पौने दो करोड़ रुपये किए बरामद

Loading

राजपुरा: 28 जुलाई अल्का न्यूज इंडिया ब्यूरो : आज स्थानीय

शंभू बॉर्डर के पास एंडेवर कार में पुलिस ने

करीब पौने दो करोड़ रुपये की रकम ले जा रहे दो

लोगों को गिरफ्तार किया हैl. शंभु थाना प्रभारी

अमनपाल सिंह विर्क और पुलिस पार्टी ने

इसे शाम को नाकाबंदी के दौरान बरामद किया गया। धन

गिनती के बाद कार से 1 करोड़ 77 लाख 17000

की राशि बरामद की गई। कार चालक की

पहचान गुरप्रीत सिंह निवासी गांव सलानी जिला

फतेहगढ़ साहिब और उसके साथ बैठा व्यक्ति

ने अपनी पहचान जसरा गांव निवासी बलदेव सिंह

गोबिंदगढ़, जिला फतेहगढ़ साहिब बताया गया।

शंभू पुलिस स्टेशन के प्रभारी अमन पाल सिंह ने कहा कि

एसएसपी के निर्देश पर विशेष नाकेबंदी की गयी थी l

अम्बाला से राजपुरा रोड पर स्थित एक गाँव

महताबगढ़ के पास एक चंडीगढ़ नंबर की फोर्ड

एंडेवर कार को चेकिंग के लिए रोका गया. वाहन का

जांच के बाद 1 करोड़ 77 लाख 17000 रु

रकम बरामद कर ली गई और आयकर विभाग

अधिकारियों को मौके पर बुलाकर चालक व उसके

पार्टनर के खिलाफ उचित कार्रवाई की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

91060

+

Visitors