हाय हाय ये जाड़ा,और हाइवे पर नहीं मिलेगी दारू ,सुप्रीमकोर्ट की सख्ती से पियक्कड़ों का होगा हाल माडा, सर्वत्र हुई सराहना

Loading

हाय हाय ये जाड़ा,और हाइवे पर नहीं मिलेगी दारू ,सुप्रीमकोर्ट की सख्ती से पियक्कड़ों का होगा हाल माडा, सर्वत्र हुई सराहना  
चंडीगढ़ /नईदिल्ली/जैसलमेर ;—15 दिसम्बर ; आरके विक्रमा शर्मा /सुमन वैदवाला/चन्द्रभान सोलंकी  ;——-जाड़े की ऋतू में बीड़ी सिगरेट के बाद दिल को राहत देने की सहूलियतों में दारू को शुमार करने वालों के लिए अब बुरी खबर आ चुकी है ! उक्त खबर का असर अप्रैल फूल यानि अगले साल की पहली अप्रैल से शुरू होगा ;ऐसा देश के सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों मुताबिक सम्भव हुआ है ! माननीय कोर्ट ने स्पष्ट और सख्त लफ्जों में आदेश दिए हैं कि नैशनल हाइवे और स्टेट हाइवे के किनारे अब दारू सिर्फ 31 मार्च तक उपलब्ध रहेगी ! क्योंकि कोर्ट के आदेशों मुताबिक नए लाइसेंस जारी और रिन्यू नहीं किये जायेंगे जिससे कि दारू उक्त ठिकानों पर उपलब्ध नहीं होगी ! भले ही ये देर आयद दुरुस्त आयद की बात है पर सर्वोच्च न्यायालय ने इन दुकानों ठेकों को हटाने के सख्त हुक्म दिए हैं ! ये आदेश जिनका देश भर में स्वागत हुआ है सीजेआई टीएस ठाकुर की अध्यक्षता की पीठ ने सुनाया है ! कोर्ट ने हरियाणा और अन्य तमाम स्टेटसह उक्त आदेश की पालना सख्ती से करने को कहा है ! हाइवे पर तो दारू बेचना भी गैरकानूनी माना जायेगा 31 मार्च 2017 के बाद से ! उक्त फैसले को सर्वोच्च कोर्ट का सराहनीय कदम बताया जा रहा है ! कोर्ट ने अपना काम कर दिया पर देखना होगा अमली जामा पहनाने वाले कितने सीरियस होते और कानूनी हुक्मों की पालना करते नहीं ! पियक्कड़ लॉबी तो आदेशो को सुनते ही मूक ही बन गई !और खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं ! नोटबन्दी के बाद पियक्कड़ पार्टी इस शराब बन्दी से खूब आहत हुई पर घर परिजनों खास करके महिलाओं ने सर्वोच्च कोर्ट के आदेशों की दिल खोल कर प्रशंसा  की है !  चंडीगढ़ में भी मुख्य सेक्टरों की मुख्यसड़कों के किनारे बने अस्थाई शराब के ठेकों को हत्या गया था भले ही ये ठेके थोड़ा सरकते हुए पीछे यथावत चलते रहे थे  ! आज भी जीरकपुर चंडीगढ़ सड़क पर एयरपोर्ट लाइट पॉइंट्स पर ठेका भले ही में रोड से हटा दिया गया हो पर थोड़ा बैकसाइड पर खुलेआम सर्विस देता देखा जा सकता है ! पर खबर ये है कि यहाँ लाइट वाली रनिंग फ्लेक्स रात भर चमकती देखि जा सकती है ! इस सबके वास्ते ठेका धारकों ने निगम से परमिशन ले रखी है या नहीं ये तो निगम ही जाँच करेगा ! हाँ चंडीगढ़ और मोहाली पुलिस से भी ये चमकते दमकते साइन ग्लो  बोर्ड छुपे हुए नहीं हैं ! पर उन्हों ने क्यों नहीं अपनी ड्यूटी निभाई ये भी उनके उच्च अधिकारी ही पूछ सकते हैं !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

102918

+

Visitors