मैनेजिंग डायरेक्टर व समाजसेवी सुमित सिंगला को इस्तांबुल में करेंगे डॉक्ट्रेट डिग्री से सम्मानित

Loading

चंडीगढ़ 01 जुलाई अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति —-बद्दी स्थित विश्व स्तर की दवा निर्माता कंपनी क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला, जो उद्योग के साथ साथ समाज सेवा के क्षेत्र में भी अग्रिम स्थान पर रहते हैं को 9 मई से 12 मई तक तुर्की के इस्तांबुल में होने जा रही चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में ऑनरेरी डॉक्ट्रेट की प्रतिष्ठित डिग्री प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा. ग्लोबल एक्सचेंज प्रोग्राम, जिसका थीम पर्यावरण

क्वालिटी एवं रिसोर्सेज यूज़ है, में दुनिया भर से 40 डेलीगेट्स इस्तांबुल (तुर्की) पहुँच रहे हैं. जिनमें कांगो, रोमानिया, डेनमार्क, मलेशिया, भारत, पाकिस्तान, रूस, यमन, मोरक्को, यू एस ए, स्विट्ज़रलैंड, फिलिस्तीन, नेपाल, टर्की,घाना,तंज़ानिया व अफगानिस्तान के डेलीगेट्स शामिल होंगे. रेलटाव ग्लोबल एक्सचेंज प्रोग्राम के दौरान आयोजित होने वाले 6 विभिन्न सेशंस में इंटरनेशनल कांफ्रेंस, संस्थान विज़िट, ग्रेजुएशन सेरेमनी, अवार्ड सेरेमनी, इस्तांबुल वंडर्स व नेटवर्किंग का आयोजन होगा. इसके दौरान विश्व भर के डेलीगेट्स आने वाले भविष्य की बेहतरी हेतु जो दवा निर्माण व उद्योग के विस्तार के साथ साथ समाज सेवा में विज़न फॉर एक्सेलन्स विश्वद्यालय द्वारा आयोजित इस ग्लोबल कांफ्रेंस में विचार विमर्श करेंगे. गौरतलब है कि सुमित सिंगला भारत के आधिकारिक डेलिगेट के रूप में हिस्सा लेंगे और दवा निर्माण के क्षेत्र में आने वाले समय में भारतीय घरेलू बाजार के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में दवाओं के लिए स्थान तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।देव भूमि हिमाचल प्रदेश के उद्योगपति सुमित सिंगला को इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त होना राज्य और देश के लिए एक गौरव व सम्मान की बात है. सुमित सिंगला को उनकी दवा निर्माण क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियों और साथ साथ समाज सेवा के क्षेत्र में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने पर 1700 बार सम्मानित किया जा चुका है परन्तु विश्व भर के डेलीगेट्स के समक्ष ऑनरेरी डॉक्ट्रेट की प्रतिष्ठित डिग्री प्रदान किये जाने से उनके कार्यों की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलना एक मील का पत्थर साबित होगी। यहाँ यह बात उल्लेखनीय है कि सुमित सिंगला वर्ष 2009 से समाज सेवा के कार्य में जुटे हुए हैं. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह भारत के औधोगिक टाइकून श्री रतन टाटा को अपना आयकॉन मानते हैं जिन्होंने भारतीय उद्योग को एक विश्व स्तर की बुलंदी पर पहुंचने के बाद भारत देश में समाज सेवा में भी अभूतपूर्व कार्य किये हैं और भारत ही नहीं विश्व भर के औद्योगिक क्षेत्र में उनका नाम अत्यधिक सम्मान से लिया जाता है. उन्होंने कहा कि क्योरटेक ग्रुप भी आगामी समय में देश और समाज के सेवा में अग्रिम पंक्तियों में रहकर कार्य करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

92277

+

Visitors