कैप्टन अमरेंद्र ने सरकार बनाने का ठोका दावा,मोदी से विकास में मदद की पूरी उम्मीद

Loading

 चंडीगढ़ ; 12 मार्च ; आरके विक्रमा शर्मा /एनके धीमान /राहुल मेहता ;—-सूबा पंजाब इक बार फिर कांग्रेस के हाथों सुरक्षित और विकास की राह में 16 मार्चसे स्पीड पकड़ने का पहला कदम उठाएगा ! पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह शिरोमणि अकाली दल भाजपा की दस साल से सत्ता पर काबिज सरकार को अच्छी खासी पटखनी देने के बाद पुरे बहुमत से सरकार बनाने का दावा आज सूबे के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर के समक्ष मिलकर किया ! इससे पूर्व सेक्टर 15 कांग्रेस भवन में विधायक दल की बैठक सम्पन्न हुई ! और खूब उत्साहजनक माहौल में कैप्ट अमरेंद्र सिंह को नेता चुना गया ! निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अब कैप्टन  16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की और गोपनीयता  की शपथ लेंगे !
    मीडिया से मुखातिब होकर कैप्टन अमरेंद्र सिह ने  कहा कि वह दिल्ली जा रहे हैं और राहुल गाँधी से मिलेंगे और उपमुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्री मण्डल गठन सम्बन्धी चर्चा करेंगे ! नवजोत सिंह सिद्धू और अन्य मुख्य मसलों पर गम्भीरता से विचार विमर्श करेंगे ! क्योंकि ये सब अहम निर्णय खुद राहुल गाँधी ही करेंगे ! मोदी सरकार से मदद मिलने के इक सवाल पर कैप्टन बोले कि मोदी जी ने खुद उनके जन्म दिन और जीत की बधाई दी है ! हमें पूर्ण रूप से पुरजोर उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब की खुषहाली और विकास को गति देने हेतु पूरा सहयोग करेगी ! कैप्टन ने आज फीकी भगवा पगड़ी और हरे फीके रंग की फिप्टी बांध रखी थी ! दोनों कलाइयों में कड़े पहने हुए थे ! चेहरे पर विजयी मुस्कान बिखेरते हुए सब का अभिवादन स्वीकारते रहे !       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

100099

+

Visitors