सिटी हौंडा स्लीपर बस से टकरा हुई चकनाचूर,सब के दिल दहले

Loading

बीकानेर ;  7 जनवरी ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया  ;——राजस्थान के जिला बीकानेर में आज दिल दहलाने वाला सड़क वाहन हादसे ने देखने वालों के साथ साथ ये दर्दनाक खबर  सुनने वालों के भी रौंगटे खड़े  किये !

  मिली जानकारी मुताबिक  डूंगरगढ़ के बिग्गा  के नजदीक एक स्लीपर बस और सफेद रंग की  कार  सिटी होंडा आर जे 07 सीबी 9605 में जबरदस्त टक्कर होने से जहाँ बस आधी पलटी वहीँ कार पूरी तरह से नष्ट हो गई ! कार की दशा देख कर सहज ज्ञात हो रहा कि टक्कर कितनी भयानक होगी और दोनों वाहनों की स्पीड भी क्या क्या रही होगी ! अनुमान लगाने से बस किसी करनी कम्पनी मालिक की है ! भयानक आवाज सुन  करके लोग घटनास्थल की सम्मत लपके और बनती हेल्प शुरू की ! पुलिस को सूचित किया गया ! कार के परखचे उड़े देख कर लोगों के दिल दहल उठे ! बीकानेर के होटल व्यवसायी  मोहनखां की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई ! ये डीजल से चलने वाली सिटी हौंडा अमीनखां के नाम रजिस्टर्ड है और रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई 2031  तक दर्ज है ! मोटरव्हीक्ल टेक्स भी पूर्ण रूप से लाइफ टाइम जमा किया गया है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

100128

+

Visitors