कहीं कहीं अखरी मतदान केंद्रों पर अव्यवस्था

Loading

चंडीगढ़ 01/06/2024/– बीरबल शर्मा अनिल शारदा —चंडीगढ़ में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। इस वक्त दोपहर के 1:30 बजे का समय है। वैसे तो निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का चंडीगढ़ प्रशासन ने बखूबी इंतजाम किया है । मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए व्हील चेयरस के इंतजाम हैं। पीने का पानी उपलब्ध है। और धूप से बचने के लिए शामियाने लगे हुए हैं।

लेकिन कई मतदान केंद्रों पर ऐसी चुस्त व्यवस्था देखने को नहीं मिल रही है। चंडीगढ़ के तेज तर्रार मतदाता पुनीत महाजन ने बताया कि अनेकों मतदान केदो पर पीने के पानी की व्यवस्था तक नहीं है। लोगों का भीषण गर्मी में बुरा हाल है। धूप से बचने के लिएं टेंट शामियाने की कोई व्यवस्था नहीं है। मतदाताओं की लंबी कतारों में खुली सड़कों तक लाइन बनाकर खड़े हैं। व्यस्त सड़कों पर वाहनों के चलते कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। उक्त अव्यवस्था के लिए प्रशासन की कथित अनदेखी व लापरवाही सबको अखर रही है। लेकिन अल्फा न्यूज़ इंडिया का विनम्र आग्रह है कि जहां कहीं अव्यवस्था दिखाईं देती है। वहां वह इंसानियत के नाते खुद इंतजाम करें। यही सेवा और परोपकार भावना भारतीय नागरिकों की पहचान है। इसमें कुछ भी गैर कानूनी व अनैतिक नहीं है। अगर ऐसा नहीं कर सकते हैं तो प्रशासन को या इलेक्शन डिपार्टमेंट को सूचित करें। मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस ऑफिशियल को भी सूचित कर सकते हैं। ऐसी विक्टर व विषय परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन का और निर्वाचन आयोग का स्थानीय जनता को भी भरपूर साथ देना होगा ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

277301

+

Visitors