डीआईजी को आईजीजेल सहित मिले कई विभाग

Loading


चंडीगढ़ ; 14 फरवरी ; आरके  विक्रमा शर्मा /एनके धीमान ;——श्री अलोक कुमार आईपीएस [एजीएमयूटी–2000] को डिप्टी जनरल ऑफ़ पुलिस ऑफ़ चंडीगढ़ पुलिस को इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ प्रिजन्स [जेल] के अलावा एसएसपी लॉ एंड ऑर्डर व् सिक्योरिटी व् ट्रैफिक हेड क्वार्टर एंड कमांडेंट आई आर  बी ऍन का अतिरिक्त कार्यभार भी  सौंप दिया गया है ! अलोक कुमार आईपीएस अपने कार्य  जुझारू और कर्मठता के लिए जाने जाते हैं ! अनुशासन  शिष्टता और  पाबन्दी के कायल अलोक कुमार ड्यूटी में कोताही और नशाखोरी आदि के खूब खिलाफ हैं ! चंडीगढ़ पुलिस में उनके उक्त प्रभागों का कार्यभार हाथ में लेने के आदेश ज्ञात होते ही नया उत्साहजनक जोश देखने को मिला ! अपने कर्मचारियों और कनिष्ठ अफसरों से मिलनसारिता रखने वाले अलोककुमार आईपीएस खूब मंझे और दूरदर्शी पुलिस अधिकारी हैं ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

100110

+

Visitors