फिक्स्ड रेट से कम पर बेचीं दारू, ठेको पर हुई कार्यवाही,मच गया हड़कम्प

Loading

 

चंडीगढ़ ; 14 फरवरी ; आरके विक्रमा शर्मा /एनके धीमान ;—-वेलएजुकेट्ड सिटी में कायदे कानून तोडना शराब विक्रेताओं को निर्धारित सरकारी दामो से कमतर रेट पर वाइन बेचना खूब महंगा पड़ा ! सरकारी तन्त्र ने रुष्ट रुख अपनाते हुए कई शराब के ठेकों को तल्खी से सील कर डाला ! लिकर ठेकेदारों को अपनी मर्जी से गैरकानूनी ढंग से शराब तय फिक्स्ड रेट्स से कम बेचने पर इस सजा का सामना  करना पड़ा ! हालाँकि ये सख्त कार्यवाही दो दिन के लिए की गई है ! ये सभी ठेके सोहनी सिटी के अलग अलग भागों में स्थापित हैं !  

उक्त सख्त कार्यवाही से शराब वेंडर्स के आलावा शहर भर में खूब चर्चा व्याप्त है ! ये कार्यवाही एक्साइज एंड टेक्सेशन विभाग ने की है ! कुछेक शराब ठेकेदारों ने आरोप जड़े हैं कि शहर में अनेकों लिकर वेंडर्स अपनी मनमर्जी के रेट से दारू बेचने में मशगूल है ! वहीँ दूसरे शराब ठेकेदारों को भारी खमियाजा मजबूरन उठाना पड़ रहा है ! सबने एक स्वर में मांग की है कि या तो उनको भी  मन मर्जी मुताबिक दारू मनचाहे रेट्स पर बेचने परछूट दी जाये अन्यथा दोषियों पर कानूनन सख्त  कार्यवाही को अंजाम  दिया जाये ! सिटी के छह सेक्टर्स में तकरीबन दो दर्जन [ 23 ] ठेकों पर ताले जड़े गए ! घाटे की मार झेलने वाले शराब के वेंडर्स ने प्रशासन को चेताया की जल्दी ही उनकी उचित मांग न पूरी की गईं तो अगले सप्ताह अपनी रणनीति की घोषणा सख्त कदम उठाने हेतु की जाएगी ! इस बाबत जब हमारे सम्वाद दाता ने एक्साइज एंड टेक्सेशन डिपार्टमेंट के अधिकारी से स्पष्टीकरण और पुष्टि हेतु सम्पर्क किया तो हर बार सम्पर्क नाकाम ही रहे !  शहर के नामी शराब वेंडरों में शुमार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

186922

+

Visitors