उक्त सख्त कार्यवाही से शराब वेंडर्स के आलावा शहर भर में खूब चर्चा व्याप्त है ! ये कार्यवाही एक्साइज एंड टेक्सेशन विभाग ने की है ! कुछेक शराब ठेकेदारों ने आरोप जड़े हैं कि शहर में अनेकों लिकर वेंडर्स अपनी मनमर्जी के रेट से दारू बेचने में मशगूल है ! वहीँ दूसरे शराब ठेकेदारों को भारी खमियाजा मजबूरन उठाना पड़ रहा है ! सबने एक स्वर में मांग की है कि या तो उनको भी मन मर्जी मुताबिक दारू मनचाहे रेट्स पर बेचने परछूट दी जाये अन्यथा दोषियों पर कानूनन सख्त कार्यवाही को अंजाम दिया जाये ! सिटी के छह सेक्टर्स में तकरीबन दो दर्जन [ 23 ] ठेकों पर ताले जड़े गए ! घाटे की मार झेलने वाले शराब के वेंडर्स ने प्रशासन को चेताया की जल्दी ही उनकी उचित मांग न पूरी की गईं तो अगले सप्ताह अपनी रणनीति की घोषणा सख्त कदम उठाने हेतु की जाएगी ! इस बाबत जब हमारे सम्वाद दाता ने एक्साइज एंड टेक्सेशन डिपार्टमेंट के अधिकारी से स्पष्टीकरण और पुष्टि हेतु सम्पर्क किया तो हर बार सम्पर्क नाकाम ही रहे ! शहर के नामी शराब वेंडरों में शुमार