चंडीगढ़ जेसलमेर आरके विक्रमा शर्मा चंद्रभान सोलंकी :—-हरियाणा के बीकानेर गाँव (ज़िला रिवाड़ी) में जन्में हास्य के शास्त्रीय कवि श्री अल्हड़ बीकानेरी जी का आज जन्मदिवस है । उनकी स्मृतियों को नमन। यह कलमकार ही है जो देश और मानवता को जोड़कर रखते हैं। अल्फा न्यूज़ इंडिया का अल्हड़ बीकानेरी जी की मधुर स्मृति को कृतज्ञता वश नमन । सादर साप्रेम एक कविता का आनंद लीजिएगा और अल्हड़ बीकानेरी को चाहने वाले सभी सदा खुश रहें और रखें।

तुम्हीं हो भाषण, तुम्हीं हो ताली दया करो हे दयालु नेता तुम्हीं हो बैंगन, तुम्हीं हो थाली दया करो हे दयालु नेता तुम्हीं पुलिस हो, तुम्हीं हो डाकू तुम्हीं हो ख़ंजर, तुम्हीं हो चाकू तुम्हीं हो गोली, तुम्हीं दुनाली दया करो हे दयालु नेता तुम्हीं हो इंजन, तुम्हीं हो गाड़ी तुम्हीं अगाड़ी, तुम्हीं पिछाड़ी तुम्हीं हो ‘बोगी’ की ‘बर्थ’ खाली दया करो हे दयालु नेता तुम्हीं हो चम्मच, तुम्हीं हो चीनी तुम्हीं ने होठों से चाय छीनी पिला दो हमको ज़हर की प्याली दया करो हे दयालु नेता
(अल्हड़ बीकानेरी)