भाजपा कर रही है किसान व गरीब वर्ग की अनदेखी : चीमा

Loading

 बाबैन, 1 मार्च (राकेश शर्मा) : फसलों पर आने वाला खर्च सरकार की  गलत नीतियों के कारण बढता जा रहा है और सरकार की उदासीनता से किसानों को फसलों का उचित दाम नहीं मिल पा रहा हैं जिस कारण किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच चुके हैं जिसके कारण किसान मजबुरन धरने प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं। उपरोक्त शब्द युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरप्रीत चीमा ने बाबैन में सतबीर यारा के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि खाद, डीजल, पैट्रोल, बीज व दवाईयों के अलावा कृषि उपयोग की सभी वस्तुओं के दाम आये दिन बढ रहे हैं लेकिन किसानों को न तो फसलों का उचित दाम दिया जा रहा है और न ही फसलों पर बोनस की कोई व्यवस्था की जा रही हैं जिसके कारण फसलों में किसानों को नुक्सान पहुंच रहा है और किसानों का खेती से मोहभंग होता जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि किसान लंबे समय से स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन सरकार की अनदेखी के कारण किसानों की स्थिति दयनीय हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीब वर्ग के हीत में कोई कार्य नहीं किया बल्कि उनके राशनकार्ड व पेंशन तक काटी जा रही है। जिसके कारण गरीब वर्ग भी इस सरकार से दुखी हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

92257

+

Visitors