लुधियाना ; 1 मार्च (अजय पाहवा ) :—– सुभाष नगर, बस्ती जोधेवाल में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) की एक विशेष बैठक जिला प्रधान जसवंत सिंह चीमा की अध्यक्षता में मुख्य कार्यलय में हुई जिसमें पार्टी के समूह पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में आगामी निगम चुनावों को मुख्य रखकर अभी से ही पार्टी की गतिविधियों को तेजी में लाने के लिए चर्चा की गई। प्रधान जत्थेदार जसवंत सिंह चीमा ने बताया कि वार्ड, मोहल्ला, व ब्लाक स्तर पर इंचार्ज लगाने की तैयारियां की जा रही है जिससे पार्टी को और अधिक मजबूती मिल सके। जत्थेदार चीमा ने कहा कि शहर के वार्डों की बड़ी खस्ता हालत बनी हुई जहां सीवरेज प्रणाली ठप्प पड़ी है और स्ट्रीट लाईटें खराब, गन्दगी इत्यादि का बुरा हाल है जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने बहुत बड़े वायदे किए थे कि जिनको पूरा नहीं किया गया। बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि काम करने की तलाश में लोग बाहरी राज्यों में जा रहे है। इंडस्ट्रीज खत्म हो रही है, किसान खुदकुशी कर रहे है और कर्मचारी प्रतिदिन सरकार के प्रति अपना गुस्सा निकाल रहे है। नोजवानों को नशों की और धकेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन सभी मुददों को मुख्य रखकर शिरोमणि अकाली दल(अ) ने कमर कस ली है। इस अवसर पर जत्थेदार चीमा ने पार्टी की मजबूती के लिए गुरसेवक सिंह आनन्दपुरी को जिला उप्रपधान मनोनीत करके नियुक्ति पत्र सौंपा। नवनियुक्त जिला उपप्रधान गुरसेवक सिंह आनन्दपुरी ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेवारी सांैपी है उसे मैं बाखूबी निभाऊंगा और संगठन के कार्यों को घर-घर पहुंचा जाएगा।
इस मौके पर जत्थेदार हरजिन्द्र सिंह, जत्थेदार मोहन सिंह, सरवन सिंह हरभजन सिंह, दलजीत सिंह, बलबीर सिंह मानकू, दर्शन सिंह, सोमनाथ भोरा, निक्कू सहोता, जसबीर सिंह बग्गा, प्रेम सिंह बादल, कुलवंंत सिंह, इन्द्रजीत सिंह, बलदेव सिंह सेठी आदि उपस्थित थे।