जैसलमेर ; 2 मार्च ; चन्द्रभान सोलंकी ;—स्थानीय चौहटन उपखण्ड पर बीडीओ की कुर्सी पर कौन बैठेगा, अपने आप में ये विवाद भी अब कुछ ज्यादा ही गहराता जा रहा है। दो अधिकारी बीडीओ की कुर्सी को लेकर उलझ गए। चौहटन में कार्यरत बीडीओ भगाराम चौधरी ने अपने स्थानांतरण आदेश का स्थागन करवा लिया ! और उक्त आदेश की कॉपी उनके पास सुरक्षित भी थी, वहीं राजेन्द्रकुमार ने सेक्रेटरी के आदेश पर यहां बीडीओ पदस्थापन होने की बात बता रहे है। विवाद गहराता देख उपखण्ड अधिकारी जितेन्द्रसिंह नरूका व थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई पंचायत समिति में पहुंचे। इसके साथ कई ग्रामीण भी इस विवाद को देखने पहुंच गए। कुर्सी की खींचतान अब वाकई जमाने के लिए तमाशे से कम नहीं रही है ! वक़्त ही बताएगा कौन होगा काबिज और कौन कौन जायेगा यहाँ से ! लेकिन दोनों अधिकारियों ने अपने पदों की गरिमा का भी ख्याल तक न रखा !