30 जनवरी से दो दिन होने वाली बैंक हड़ताल हुई स्थगित:- अजय गैपुरिया

Loading

चंडीगढ़ -29 जनवरी 23:- आरके विक्रमा शर्मा+ राजेश पठानिया/ अनिल शारदा:– प्रस्तुति:—- ध्यान दें कि
अगर आपको भी इन आने वाले दिनों बैंक में कोई जरूरी काम आ रहा है। तो आप अपने काम को अपने निर्धारित समय के अनुसार आगे पीछे कर सकते हैं। बैंक की इस हड़ताल को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए और अपना नैतिक और कानूनी कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अलर्ट किया है कि 30 और 31 जनवरी को दो दिवसीय बैंक हड़ताल जारी रहने से बैंक का कामकाज प्रभावित हो सकता है। इसे देखते हुए बैंक ग्राहक अपने बैंक के काम को आगे-पीछे शेड्यूल कर सकते हैं। बैंकों द्वारा हड़ताल में कामकाज ठप करने से हुए नुकसान की गणना नहीं की जा सकती है। इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए एसबीआई यूनियन के जुझारू और कर्मठ नेता अनिल कुमार ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि ऊपर ले स्तर पर यूनियन पदाधिकारियों और बैंक के शीर्ष अधिकारियों के बीच आपसी बातचीत होने के बाद 30 और 31 जनवरी को होने वाली हड़ताल फिलहाल स्थगित कर दी गई है अब यह हड़ताल किस दिन की जाएगी इसकी भी सूचना अगले चरण में बखूबी दी जाएगी।

One thought on “30 जनवरी से दो दिन होने वाली बैंक हड़ताल हुई स्थगित:- अजय गैपुरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18394

+

Visitors