हि ए वे म ने देशी घी का प्रसाद व गर्म चाय वितरण के साथ मनाया नववर्ष 2023

Loading

चंडीगढ़ :- 01 जनवरी:–आरके विक्रमा शर्मा/करण शर्मा/ अनिल शारदा/अश्विनी शर्मा प्रस्तुति:—— देशभर में ना जाने कितनी समाजिक संस्थाएं बनी हुई है जो अपने अपने प्रदेश में निस्वार्थ सेवा भाव से समाजिक कार्य कर रही है। बात करे एक उभरती संस्था हिमाचल एकता वेलफेयर महासंघ रजि जिला पंचकूला की जो की हिमाचलियो द्वारा संचालित की गई संस्था है जहां सभी हिमाचल बासी अपनी एकता का गठन किए हुए है और वैलफेयर के कार्य कर रहे हैं।आज नव वर्ष पर महासंघ आयोजिक कमेटी अध्यक्ष नरेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज देशी घी का हलवा पूरी, गर्म चाय बांट कर इन्होंने नए साल का आगाज किया । इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष नरेश कुमार शर्मा और संस्था के प्रमुख भाई विक्रांत शर्मा जी,आशीष गुलेरिया , मान सिंह, जगदेव सिंह, महासचिव सतीश शर्मा और समस्त कार्यकर्ताओं ने ये प्रस्ताव पारित किया की जो भी हरियाणा पंचकुला में हिमाचल की जरूरत मंद गरीब घर की बेटी होगी उसकी शादी में हिमाचली धाम का कार्य ये संस्था खुद करेगी ,इस फैसले से समस्त हिमाचल बासियो को इस संस्था पर गर्व महसूस होगा ,इनका उद्देश्य हिमाचल और हिमाचलियत की संस्कृति को हरियाणा पंजाब में आगे बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18506

+

Visitors