धर्मकर्म नगरी कुरुक्षेत्र की अपराध डायरी राकेश शर्मा की कलम से

Loading

पुलिस ने मुक्त करवाये 90 कटड़े-कटडिय़ां 

कुरुक्षेत्र, 13 फरवरी: पुलिस ने गत दिवस थाना बाबैन के अंतर्गत एक ट्रक और एक पिक-अप में ठूस-ठूस कर ले जाये जा रहे 
90 कटड़े-कटडिय़ां मुक्त करवाये। पुलिस ने इस संदर्भ में दो अलग-अलग मामले दर्ज कर 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पहले मामले में पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर नाका लगाकर शाहाबाद-लाडवा रोड हमीदपुर बाबैन के पास नाका लगाकर वाहनों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने एक ट्रक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान इस ट्रक में 63 कटड़े-कटडिय़ां ठूस-ठूस कर भरे पाये गये। इन सभी पशुओं को वध के लिये उत्तर प्रदेश के जाया जा रहा था। इस संबंध में पुलिस ने ब्रहमदत्त पुत्र पुरुषोत्तम वासी गांव अहमदपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश, इसातकार जमसेद वासी नुक्कड़ जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को मौके पर ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दूसरे मामले में पुलिस ने पिक-अप और एक टाटा ए.सी.ई. की तलाशी के दौरान उनमें ठूस-ठूस कर भरे गये 63 कटड़े-कटडिय़ों को मुक्त करवाया। पुलिस ने इस संबंध में महबूब व शौकीन पुत्र लाल मोहम्मद वासी गांव कलामपुर उत्तर प्रदेश, रविंद्र पुत्र पूरण सिंह वासी गांव भणौंद लुधियाना पंजाब को मौके से ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।   

================================================================
बाबैन में धर्म जागरण समन्वय विभाग ने आयोजित किया हिंदू सम्मेलन 
बाबैन, 13 फरवरी (राकेश शर्मा) : बाबैन के पैराडाईज स्कूल में धर्म जागरण समन्वय विभाग द्वारा हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री विवेकानंद ने बतौर मुख्य वक्ता शिरक्त की और कार्यक्रम का सुभारंभ संत त्रिकाल गिरी ने किया। प्रांत संगठन मंत्री विवेकानंद ने संबोधित करते हुए कहा कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज में एकजुटता पैदा करके संगठित करना है क्योंकि हिंदू समाज जाति-पाति, पंथ, भाषा और अन्य विभेदों में बंटकर रह गया है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को आपसी भेदभाव मिटाकर एकजुटता दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदू समाज में  संस्कारों का जागरण करना, सामाजिक सुरक्षा एवं समरसता, नारी सुरक्षा और सम्मान के माध्यम से समाज का उत्थान करना है। इस मौके पर जिला विधी प्रमुख जगदीश खानपुर, प्रदीप उमरी, देवेंद्र उमरी, प्रवीन कुमार, डा. भूपेंद्र, जिला विधि प्रमुख रामेश्वर चहल, कमलेश चौधरी, सोमवीर शर्मा व अन्य गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90362

+

Visitors