कोरोनावायरस बीएफ 7 को लेकर दुविधा और भ्रमित प्रचार प्रसार बंद करवायें प्रशासन और सरकार

Loading

चंडीगढ़:- 25 दिसंबर:– आरके विक्रमा शर्मा/हरीश शर्मा/करण शर्मा/ अनिल शारदा+ राजेश पठानिया प्रस्तुति:—-स्थानीय सेक्टर 32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (GMCH-32) की प्रशासनिक ब्रांच ने चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा जारी आदेशों के तहत अस्पताल में कोरोना टेस्टिंग को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है|

सर्कुलर में कहा गया है कि अब इमरजेंसी वार्ड के तहत आने वाले सभी मरीजों की कोरोना टेस्टिंग (RTPCR टेस्ट) होगी| इसके साथ ही OPD के जरिए एडमिट हो रहे सभी मरीजों की टेस्टिंग भी अनिवार्य रूप से की जाएगी| वहीं मौजूदा समय में एडमिशन/प्रोसिजर के दौरान अपनाई जा रही नेगेटिव रेपिड एंटीजन टेस्ट(RAT) की प्रक्रिया जारी रहेगी।

इन मरीजों का पहले टेस्ट कराया जाना अनिवार्य,,,,,,,सर्कुलर में कहा गया है कि, OPD में जो फ्लू के लक्षणों वाले मरीज आते हैं तो उन्हें पहले RTPCR टेस्ट करवाने के लिए कहा जाए| हालांकि ऐसे मरीजों को पूरी सावधानी बरतने के साथ आवश्यक ओ पी डी ट्रीटमेंट जरूर दिया जाए|

हेल्थ केयर वर्कर्स मास्क लगाएं,,,,,सर्कुलर में हेल्थ केयर वर्कर्स को खास सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है| उन्हें अस्पताल में रहते मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और लगातार हाथ धोने और सैनिटाइज करने को कहा गया है|

चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सचिव का क्या कहना?

चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग आई ए एस  ने ज़रूरत पड़ने पर कोरोना के सारे पुराने नियमों को शहर में लागू कर देने की बात कही है| गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार का निर्देश पहले से है कि टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रेसिंग करनी है। आज से टेस्टिंग बढ़ाई है, जो मरीज आ रहे हैं उनका पहले टेस्ट कराया जा रहा है। जो प्रोसेस पहले से था उसे फिर से रिव्यू किया गया है और ज़रूरत पड़ने पर उसे लागू भी किया जाएगा|।

लेकिन हैरत की बात है की सोशल नेटवर्किंग पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है इसमें एक हिंदुस्तानी हिंदी भाषा में चाइना से वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है कि चाइना में सब कुछ सामान्य है हिंदुस्तानी सिर्फ यह सावधानी बरतें कि हिंदुस्तानी मीडिया की खबरों को देखना बंद करें और सरकार पर भी आंखें मूंद कर भरोसा ना करें अगर यह वीडियो भ्रामक है और गलत संदेश दे रही है तो प्रशासन या सरकार को चाहिए कि इस पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए और लोगों को करो ना के बारे में सही वस्तु स्थिति से अवगत करवाया जाए।।।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

91073

+

Visitors