बेहद बुनियादी तौर पर साइंटिफिक डायबिटीज रिवर्सल एजुकेशन सेमिनार:- संदीप मूले डायबिटीज स्पैशलिस्ट

Loading

चंडीगढ़:- 25 दिसंबर:- आरके विक्रमा शर्मा /अनिल शारदा+ राजेश पठानिया प्रस्तुति—- देश दुनिया में मधुमेह रोगियों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए कितने जा रहे प्रयास ऊंट के मुंह में जीरा तुल्य है।। आज के इस महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी और डायबिटीज से संपूर्ण रूप से टाइप टू डायबिटीज से निजात पाने का सुनहरा अवसर यह वेबीनार आप सबकी सेवा में उपस्थित है। इस वेबीनर को किसी भी  शर्त पर ज्वॉइन करें। ध्यान रहे मौका चूक ना जाएं। और शुगर के चलते प्राण जल्दी में छूट न जाए।।  

*मधुमेह मुक्त भारत अभियान* is inviting you to a scheduled Zoom meeting.

 

Topic: *साइंटिफिक डायबिटीज रिवर्सल एजुकेशन सेमिनार*

 

*Time*: *Every Sunday*

 

* 8:00 PM से  09:30 pm तक,,*

 

*सेमिनार स्टार्ट समय 8:05 पीएम**

 

Join Zoom Meeting

https://zoom.us/j/91517778813

 

Meeting ID

915 1777 8813

 

Speaker- Mr. Sandeep Muley

*डायबिटीज अलर्ट* ——————–

कुछ *सवाल* जिनका  उचित *साइंटिफिक *परमानेंट समाधान* निकालना आवश्यक है

 

1, *डायबिटीज* आखिर होती क्यों है ?

2,डायबिटीज से *किडनी* क्यों खराब होती है ?

3,डायबिटीज से *आंखें* क्यों खराब होती हैं ?

4,डायबिटीज से आखिर साइलेंट *हार्ट अटैक* क्यों आता है ?

5,दवा गोली लेने के बाद भी डायबिटीज से *पैर* क्यों  *काटा* जाता है ?

6,डायबिटीज होने से दूसरी कोई बीमारी क्यों *जल्द ठीक नहीं होती* ?

*7*, डायबिटीज होने से *पारिवारिक जीवन* में क्यों परेशानी आती है

 

*इस पर विचार करना और साइंटिफिक सटीक जानकारी लेना  हम सभी के लिए अत्यंत आवश्यक है* यदि आप इन सभी जानकारियों को लेकर अपना और अपनों का जीवन बचाना चाहते हो तो इस साइंटिफिक डायबिटीज एजुकेशन प्रोग्राम को गंभीरता पूर्वक अटेंड करिए अन्यथा देश में आपके अपनों को डायबिटीज के कारण अनेकों अनेक कष्ट उठाना पड़ रहे हैं और आगे भी उठाना पड़ेंगे क्योंकि यह खतरा अब सिर्फ आपके और हमारे पीढ़ी तक नहीं है

*यह हम सभी की अगली पीढ़ी के ऊपर हमारे आने वाले बच्चों के ऊपर भी मंडराना शुरू हो चुका है*

 

*साइंटिफिक डायबिटीज रिवर्सल प्रोग्राम* के *एजुकेशन लेक्चर को अटेंड कीजिए जिसमें आप  अपनी *डायबिटीज* गोली दवाइयों से कैसे फ्री हो सकते हैं इसकी सटीक और संपूर्ण जानकारी दी जा रही है

*नोट 18 साल से कम उम्र के डायबिटिक बच्चों को  परामर्श एवं निशुल्क फ्री ऑफ कॉस्ट चिकित्सा अभियान के अंतर्गत उपलब्ध कराई जाती है* धन्यवाद

 

*आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं*

🙏🙏🙏🌹🌹🌹👍

 

अगर ब्ल्यू लाईन नही दिखती हैं तो

*8108053111*

*सुप्रिया कदम*

what’s app करे

 

मुझे वेबिनार जॉईन करना है

मेरा नाम-

पत्ता-

पिन कोड-

शुगर अभी कितने साल से है?- पिन कोड-

शुगर अभी कितने साल से है?-🌹

 दोस्तों आज के भौतिकवादी संसार में हर कोई धन एंठने में और एकत्रित करने में जुटा हुआ है। किसी को किसी की कहीं भी कभी भी किसी भी प्रकार की कोई परवाह नहीं है। लेकिन ऐसे में सुप्रिया कदम जी का यह प्रयास अतुलनीय है।

अल्फ न्यूज़ इंडिया की आप से गुहार है कि इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं। और जिनको शुगर की बीमारी है। उनको भी इस जानकारी से अवगत कराएं। ताकि वह भी समूचा लाभ ले सकें। टाइप टू शुगर की बीमारी से निजात पाई जा सकती है। कैसे पाई जा सकती है। यह इस वेबीनार में स्पष्ट किया जाएगा। समाधान सबके साथ सांझा किया जाएगा। इसलिए इस वेबीनार को हर सूरते हाल हर जरूरी काम को दरकिनार करते हुए अपने स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए जरूर उपस्थित रहें। और अगर आपके दिलो-दिमाग में किसी प्रकार की शुगर की बीमारी को लेकर दुविधा या संशय है तो जरूर सवाल करके उसका जवाब पाएं। और इस असाध्य रोग से आपको भी निजात मिल सकती है। इस विश्वास के साथ आज का वेबीनार हर सूरते हाल ज्वाइन करें। और अपने दोस्त मित्रों रिश्तेदारों शुगर ग्रस्त रोगियों को ज्वाइन करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18307

+

Visitors