कुरूक्षेत्र ; 9 मार्च ; राकेश शर्मा /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—-कुरूक्षेत्र के पूर्व सांसद व प्रसिद्व उघोगपति नवीन जिन्दल के 47वें जन्मदिन पर संस्कृत वेदपाठशाला एंव छात्रावास कुरूक्षेत्र मेें हरियाणा प्रदेश काग्रेंस कमेटी के महासचिव पवन गर्ग,मेहर ङ्क्षसह रामगढ़,सुरेन्द्र बिटटु,सतीस दयालपुर,प्रमोद कोशिश,निर्मल पाल,राय साहब शर्मा,जगदीप शर्मा,रामकुमार,राजपाल,दर्शन खन्ना,सतीश बिंदल,राजिन्द्र गर्ग,पवन कुमार,रमेश कुमार,रामशरण,सतपाल मथाना,मदन बोडला,विनोद सेखडी,बिमला सरोहा,मुन्नी देवी,राजकुमार,सुरेश कुमार,राजकुमार गोयल,धर्मपाल अमीन आदि ने हवन यज्ञ का में शामिल होकर नवीन जिन्दल की लम्बी उम्र की कामना की इस असवर पर पवन गर्ग ने कहा कि जिन्दल ने हमेशा ही जनता के बीच में रहकर जनता के हर सुख दुख में अपनी भागीदारी दर्ज करवायी है ओर आज जनता को नवीन जिन्दल याद आने लगे है जिन्दल ने हमेशा ही हर वर्ग ओर जाति के लिए कार्य किया है जिससे जनता को प्रत्यक्ष लाभ पहुंच सके उन्होने कहा कि जिन्दल ने कुरूक्षेत्र को अपना परिवार मान कर ही जन सेवा की है ओर करते रहेगे।