चंडीगढ़ ; 12 मार्च ; आरके विक्रमा/एनके धीमान /राहुल मेहता/पूजा गोयल ;;—अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज एंड हैंडी क्राफ्ट्स की प्रिंसिपल संचालिका मोनिका शर्मा आभा और काफिला इंडिया फाउंडेशन की संस्थापिका और संचालिका प्रिंसिपल बीबी विक्रमजीत कौर बब्बल ने राष्ट्रीय सेवा में अक्षुण्ण कार्यरत समाजसेवी हिन्द संग्राम परिषद इकाइयों ने संयुक्त रूप से जनता को होली रंगों का त्यौहार की शुभ कामनाएं देते हुए कहा है कि सभी उल्लास उत्साह से अबीर गुलालों से खेलें पर बेशकीमती पानी की किल्लत और खास करके गर्मी की मौसम आगे दस्तक देती को मद्दे नजर रखते हुए पानी को बचाएं ! पानी के बिना सब कुछ प्राणहीन है सो पानी की इक इक बून्द को बचाया जाना जरूरी है ! कुदरती रंगों से होली का त्यौहार मनाया जाना चाहिए और भारतीय परम्परा सहित धर्म संस्कृति का संरक्षण किया जाना चाहिए ! हिद संग्राम परिषद के युवा महासचिव और गौरेया [चिड़िया] के जीवन को आईटी युग की मार से बचाने की मुहीम प्रवर्तक राजा विक्रांत शर्मा और मोहाली जिला की हिन्द संग्राम परिषद की चेयरमेन और तेजतरार्र वरिष्ठ जर्नलिस्ट सन्तोष गुप्ता, सेक्टर 37 भाजपा की सक्रिया कार्यकर्ता रजनी विवेक शर्मा आदि ने भी हाथ जोड़ कर पब्लिक से पानी को हर हाल में संचित करने और सबके लिए उपलब्ध करवाने की अपील की है !
सभी ने रंगों के त्यौहार को आपसी सूझबूझ से मिलजुल करके समानता से भाइचारे के साथ खेलने एन्जॉय करने की पुरजोर अपील की और जनता को भी पुलिस का सहयोग करने की बात कही ! ताकि पुलिस समाज में शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में मुस्तैद बनी रहे ! पुलिस के आला अफसरों और इलाका एसएचओज ने पुलिस चौकी प्रभारियों सहित शांति के साथ होली खेलने की जनता से पुरजोर अपील की और कहा कि पुलिस किसी भी हुड़दंगी को कतई नहीं बख्शेगी ! बुड़ैल से भारतीय जनता पार्टी के युवा पार्षद [वार्ड 14 ]कंवलजीत सिह राणा ने भी अपने इलाका वासियों सहित शहरवासियों को होली की बधाई देते हुए सूखे खेलने और पानी खासकर के पीने के पानी को बचाये जाने की अपील की है !