कुरुक्षेत्र, 12 मार्च : राकेश शर्मा /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—- जिला कुुरुक्षेत्र में पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग के आदेशानुसार शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने पांच अलग-अलग मामलों में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 117 बोतल और 100 पव्वे अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस बारे में जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पहले मामले में थाना सदर थानेसर में अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर गांव देवीदास पुरा से एक कार में रखी 60 बोतल और 100 पव्वे अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने कार को भी कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
दूसरे मामले में पुलिस ने थाना शहर थानेसर के अंतर्गत उदय शंकर पुत्र सुंदर लाल हाल किरायेदार गांव रतगल को जिम्मखाना चौक कुरुक्षेत्र से 10 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। एक अन्य मामले में पुलिस ने अनोख सिंह पुत्र सोहन सिंह वासी फौजी कालोनी कुरुक्षेत्र को 15 बोतल अवैध शराब सहित फौजी कालोनी कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार किया। तीसरे मामले में पुलिस ने सुभाष उर्फ काला पुत्र रमेश वासी गांधी नगर थानेसर को गांघी नगर से 25 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। एक अन्य मामले में पुलिस ने अंकित पुत्र प्राननाथ को 7 बोतल अंग्रेजी शराब सहित रेलवे रोड थानेसर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
रोडवेज की बस से 13 किलो 922 ग्राम गांजा बरामद
कुरुक्षेत्र, 12 मार्च : जिला पुलिस ने थाना शाहाबाद के अंतर्गत गांव मोहड़ी के नजदीक से फरीदाबाद डीपो की हरियाणा रोडवेज की एक बस से 13 किलो 922 ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस बारे में जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर रोडवेज की बस की तलाशी ली। जिस पर तलाशी के दौरान पुलिस ने बस से एक बैग में से 13 किलो 922 ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
कुरुक्षेत्र, 12 मार्च : पुलिस ने गत दिवस एक फोरस्ट कर्मचारी के साथ मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में थाना पेहवा में मामला दर्ज किया है। इस बारे में पुलिस को दी अपनी शिकायत में फोरेस्ट विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राम निवास पुत्र खजान सिंह वासी बाकल ने बताया कि पारस पुत्र अमरीक वासी फौजी प्लाट पेहवा ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर उस पर गंडासी से हमला कर दिया और थप्पड़ मुक्कों से उसकी पिटाई की और सरकारी कार्य में बाधा डाली। जिस पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कुरुक्षेत्र, 12 मार्च : पुलिस ने गत दिवस थाना के.यु.के. के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र से चावल चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। इस बारे में पुलिस को दी अपनी शिकायत में राजेश कुमार पुत्र चतर सिंह वासी गांव सुनहेड़ी ने बताया कि अज्ञात चोर गत दिवस गांव सुनहेड़ी से आंगनबाड़ी केंद्र से 3 कट्टे चावल के चोरी कर ले गये। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। एक अन्य मामले में पुलिस को दी अपनी शिकायत में रणधीर सिंह पुत्र सुबे सिंह वासी परशुराम कालोनी किरमच रोड़ कुरुक्षेत्र ने बताया कि दो अज्ञात युवक गत दिवस मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये और उसकी बेटी मीनु के हाथ से उसका बैग छीनकर फरार हो गये। बैग में 1600 रुपये भी थे। पुलिस ने इस संबंध में थाना के.यु.के. में मामला दर्ज कर लिया है। एक अन्य मामले में थाना शहर थानेसर में पुलिस को दी अपनी शिकायत में रघबीर सिंह पुत्र सुरता राम वासी शिव कालोनी कुरुक्षेत्र ने बताया कि अज्ञात चोर गत दिवस उपभोक्ता फोरम कुरुक्षेत्र से उसकी स्पलेंडर परो मोटरसाइकिल चोरी कर ले गये। दूसरे मामले में थाना शहर थानेसर में ही दी अपनी शिकायत में सुनील कुमार पुत्र नरसिंह वासी अमीन ने बताया कि अज्ञात चारेर गत दिवस बडौदा बैंक हरगोबिंद नगर थानेसर से उसकी स्पलेंडर मोटरसाइकिल चोरी कर ले गये। पुलिस ने दोनों मामलों में थाना शहर थानेसर में केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
चोरी के मामले में चार गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र, 12 मार्च : जिला पुलिस ने गत दिवस थाना लाडवा के अंतर्गत चोरी के एक मामले में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने थाना लाडवा में पुलिस को दी अपनी शिकायत में अनील माटा पुत्र बिहारी लाल वासी लाडवा ने बताया कि शारुख पुत्र अली कोशार, छनका पुत्र रामुदीन, इमरान पुत्र केश अली वासी जैनपुर कारवा जिला करनाल ने उसके बल्यु हैवेन रैस्टोरेंट लाडवा से 8 मैट, सुनियां, टेबल और सीटस आदि चोरी कर लिये हैं। जिस पर पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर इस संबंध में शारुख पुत्र अली कोशार, छनका पुत्र रामुदीन, इमरान पुत्र केश अली वासी जैनपुर कारवा जिला करनाल व कपिल पुत्र राजनाथ को इंद्री चौक लाडवा से गिरफ्तार कर लिया है।
दुकान बेचने के नाम पर साढे चार लाख की धोखाधड़ी
कुरुक्षेत्र, 12 मार्च : पुलिस ने गत दिवस थाना सदर थानेसर के अंतर्गत एक दुकान बेचने के नाम पर साढ़े चार लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। इस बारे में पुलिस को दी अपनी शिकायत में सुरेश पाल पुत्र अजमेर वासी देवीदास पुरा ने बताया कि बलकार सिंह पुत्र कुंदन और कमलेश रानी पत्नी बलकार सिंह वासी गांव देवीदासपुरा ने उसे एक दुकान बेचने के नाम पर उससे साढे चार लाख रुपये लिये और बाद में न तो दुकान की रजिस्टरी उसके नाम करवाई और न ही पैसे वापिस किये। पुलिस ने इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।