गढ़ गया ढह पर सिंह एनके शर्मा फिर दहाड़ा,पढा अब विपक्ष का पहाड़ा

Loading

गढ़ गया ढह पर सिंह एनके शर्मा फिर दहाड़ा,पढा अब विपक्ष का पहाड़ा  

चंडीगढ़ /जीरकपुर ; 13  मार्च ; आरके विक्रमा शर्मा /करणशर्मा /  ;—–सूबे  पंजाब में परिवर्तन की लहर अपना परचम फहरा चुकी है ! परिवर्तन की हवा सिर्फ कांग्रेस को रास आई तो शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी व्  बहुजन समाज पार्टी समेत आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा त्रास लेकर आई ! जहाँ यूपी यूके में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला वहीँ पंजाब में कैप्टन की दूरदर्शिता और मजबूत किलेबन्दी ने रिकॉर्ड बहुमत हासिल किया ! ये चुनाव् अनेकों सियासी हस्तियों को भुलाये न भूलेगा ! बीबी राजिंदर कौर भट्टल पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस नेत्री और आप के एमपी रहे जाने माने कॉमेडी फनकार भगवंत सिंह मान और कॉमेडी और फ़िल्मी फनकार गुरप्रीत घुग्गी [आप के कन्वीनर,पंजाब ] बुरी तरह विधानसभा चुनाव हारे हैं ! जाने माने प्रेस पत्रकार [वरिष्ठ] कँवल सन्धु [आप उम्मीदवार] खरड़ हल्के से चुनाव जीते हैं तो मोहाली से  कांग्रेस आई के बलवीर सिधु तीसरी बार चुनाव जीते हैं वहीँ डेराबस्सी हल्के से दूसरी बार एनके शर्मा  चुनाव जीते हैं ! एनके शर्मा ने दूसरी बार कांग्रेस आई के दिग्गज उम्मीदवार दीपिंदर सिंह ढिल्लों को करारी शिकस्त दी है ! एनके शर्मा शिअद के कोषाध्यक्ष भी हैं और चीफ पार्लियामेंट्री सेक्रटरी भी रहे ! स्थानीय लोगों ने शिअद की हार और एनके शर्मा की जीत पर टिप्पणी की है कि “गढ़ गया [शिअद] पर सिंह [एनके शर्मा] फिर  चुनाव जीते हैं ! उधर शर्मा ने भी कांग्रेस सरकार की जीत पर तो कुछ नहीं कहा पर उम्मीद जताई कि हल्के के विकास में कांग्रेस सहयोग करेगी और पूरा ख्याल भी रखेगी ! जो योजनाएं क्रियान्वित की गईं हैं उनको यथावत जारी रखकर हल्के के विकास  की गति तेज रखी जाएगी ! ! एनके शर्मा ने अपने हल्के के वोटरों का तहदिल से धन्यवाद किया कि दूसरी मर्तबा उनको जित  सेहरा बाँधा है ! शिअद की हार पर मायूसी से बोले कि शिअद भाजपा ने मिलाकर सूबे की दस वर्ष खूब सेवा की है ! अब हम मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे ! 
                     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

91036

+

Visitors