जपयज्ञों की श्रृंखला का सामूहिक समापन 19/3 को

Loading

   अबोहर ; 17 मार्च ; राजू शर्मा ;—– स्थानीय श्री राम शरणम् आश्रम की ओर से पिछले लगभग 100 दिनों से शहर के विभिन्न इलाकों में चल रहे अखंड राम नाम जप यज्ञों की श्रृंखला की सामूहिक पूणॉहूति 19 मार्च रविवार को होगी। आश्रम के मुख्य सेवक मदनलाल भालोठिया ने बताया कि श्री नव दुर्गा वैष्णव मंदिर, नई आबादी, गली न.5-6 में रविवार सायं 4.15 से 5 बजे तक राम नाम जप यज्ञ होगा। सायं 5 से 6.15 बजे तक जपयज्ञों की समाप्ति, पाठ अमृतवाणी व सत्संग होगा। सभी को गोहाना आश्रम से गुरूजनों के आर्शीवाद से मिश्रित प्रसाद वितरित किया जाएगा। श्री भालोठिया ने सभी साधकों व रामभक्तों से निवेदन किया है कि इस शुभावसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर जपयज्ञ का आर्शीवाद व प्रसाद अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने आग्रह किया है कि जिन श्रद्धालुओं के घरों में जपयज्ञ हुआ है या जो जपयज्ञों में शामिल हुए हैं वे महानुभाव जरूर इस मौके पर पहुंचें। गौरतलब है कि गोहाना में दिसंबर माह से शुरू हुए 90 दिवसीय अखंड राम नाम जपयज्ञ के साथ-साथ यहां श्रद्धालुओं के घरों में जपयज्ञों की श्रृंखला शुरू की गई थी जिसका सामूहिक समापन 19 मार्च रविवार को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

99406

+

Visitors