लन्दन शोकेस वीक खूब उत्साह से आयोजित

Loading

 चण्डीगढ़  ; 17 मार्च; राहुलमेहता /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—-स्थानीय सेक्टर 8 स्थित  आईएनआईएफडी ने लन्दन शोकेस वीक खूब उत्साह से आयोजित किया । आईएनआईएफडी   की  संचालिका मिसेज रितु कपूर ने इस सम्बन्धित प्रेस वार्ता में बताया कि यह लन्दन  फ़ैशन वीक का आयोजन संस्थान में किया गया है.। इसमें आईएनआईएफडी  के स्टूडेंट्स ने अहम भूमिका निभायी ! और सभी स्टूडेंट्स अलग अलग ड्रेस अप में अलग अलग पोज़ देते हुए नज़र आयी।. आईआनआईएफडि चण्डीगढ़ में सबसे बेहतर और स्टूडेंट्स को सबसे अच्छी  जगह प्लेस्मेंट देने वाला एक फ़ैशन इंस्टिट्यूट है.। संस्थान आज देश में अपना अलग ही मुकाम बनाये हुए है ! यहाँ से पासआउट हुए स्टूडेंट्स का कैरियर ग्राफ भी प्रशंसनीय और काबिलेजिक्र रहा है ! संस्थान रीजन में अपना सानी नहीं रखता है ! फैकल्टीज भी उम्दा स्तर के काफी अनुभवी हैं  जो स्टूडेंट्स की प्रतिभा को खूब तराशने में माहिर  हैं ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

151279

+

Visitors