नवरात्रि के उपलक्ष्य में महामाई गुणगान शनिवार रात्रि को

Loading

नवरात्रि के उपलक्ष्य में महामाई गुणगान शनिवार रात्रि को  

चंडीगढ़ ; 31 मार्च  ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—-अप्रैल की प्रथम तिथि शनिवार  आज रात्रि को नवरात्री नवदुर्गे की आराधना और गुणगान  हेतु महाआयोजन मौलीजागरां स्थित सब्जी मंडी विकासनगर में किया जायेगा ! उक्त धर्म समागम नवरात्रि की पावन ज्योति प्रचण्ड रात्रि साढ़े नौ बजे होगी ! मुख्यातिथि दिनेश कुमार संगठन मंत्री भाजपा चंडीगढ़  एवम  पंजाब माता रानी के पवित्र श्री चरणों में नतमस्तक होंगे ! आयोजक धर्म जागरण कमेटी विकासनगर, मौलीजागरां  है ! अनिल दुबे उप महापौर नगर निगम, चंडीगढ़, निवेदक ने सब जातिसमाज धर्म समाज और  आस्थावान समाज से  निवेदन है कि सब माँ  की शरण में सादर सप्रेम आमन्त्रित हैं !   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90352

+

Visitors