लगन निष्ठा एकाग्रता और बड़ों का आशीर्वाद से काव्या गौतम ने यूनिवर्सिटी में किया टॉप

Loading

चंडीगढ़ शिमला 21 जनवरी 2025— आरके विक्रमा शर्मा/हरीश शर्मा/परिणीति शर्मा प्रस्तुति—- धुंदन अर्की के मायाना गांव की काव्या गौतम ने मंडी स्थित अटल मेडिकल रिसर्च यूनिवर्सिटी में पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हिमाचल प्रदेश पोस्ट बेसिक बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट (एचपी पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट) एएमआरयू द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय नर्सिंग प्रवेश परीक्षा है, जिसे अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के नाम से भी जाना जाता है।काव्या ने 12वीं तक की शिक्षा गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, धुंदन से पूरी की। उन्होंने मुरली लाल मेमोरियल स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सोलन से जीएनएम किया और फिर दो साल का पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स किया। फिलहाल वह चंडीगढ़ स्थित बालाजी नर्सिंग अकादमी से कोचिंग ले रही हैं।काव्या के पिता अनिल कुमार गौतम सरस्वती विद्यालय दरलाघाट में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं, जबकि उनकी मां गृहिणी हैं। काव्या की सफलता उन सभी लड़कियों को एक नई पहचान भी देती है जो उनकी तरह बनना चाहती हैं।काव्या अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षकों, दादा-दादी और माता-पिता को देती हैं, जो हमेशा उसका मार्गदर्शन करने और उसे प्रेरित करने के लिए मौजूद रहते हैं। विधायक संजय अवस्थी ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह हमारे क्षेत्र के लिए गौरवशाली क्षण है और हम सभी को उन पर गर्व होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

202923

+

Visitors