चंडीगढ़ 21.01.2025 आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति—– निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महराज के असीम व पावन आशीर्वाद से स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 111श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज श्री ओ.पी.निरंकारी जी ने अपने कर कमलों द्वारा किया।इस अवसर पर चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज श्री ओ.पी.निरंकारी जी ने रखदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने भी यही समझाया है कि रक्त का दान जो करते हैं, जन का कल्याण वह करते हैं। इसी जन कल्याण केभाव को निरंकारी श्रद्धालु निरंतर रक्तदान के इलावा अन्य सामाजिक कार्यों को करते हुए भी आगे बढ़ा रहे हैं। यह भी सतगुरु के संदेश ‘ विस्तार असीम की ओर ” की एक पहल है।उन्होंने कहा कि बाबा हरदेव सिंह जी के कथन ‘रक्तदान नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहना चाहिए ‘ को भी निरंकारी श्रद्धालु पिछले लगभग 39वर्षों से बखूबी निभा रहे हैं।इस अवसर पर स्थानीय मुखी मदन लाल जी ने जोनल इंचार्ज श्री ओ.पी.निरंकारी जी, आसपास के गांव व ब्रांचों से आए श्रद्धालुओं , रक्तदाताओं व सेक्टर 16 के सिविल अस्पताल के डॉक्टरों व उनके सहयोगियों का आभार व धन्यवाद किया।
